.

डीएम ने दिलाई मातहतों को स्वच्छता की शपथ, आमजन से भी की अपील

आजमगढ़। शासन के निदेर्शानुसार बुधवार को सिधारी स्थित कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मे जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया गया। उन्होने कहा कि विकसित देशों में स्वच्छता के प्रति लोग ज्यादा जागरूक रहते है। हमलोगों को भी स्वच्छता के प्रति सजग रहकर घरों, मुहल्लों, गली, कूचों में साफ-सफाई रखना है। उन्होने कहा कि आज से शहरों में इसके बाद गावों में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक सप्ताह सभी  लोगों को दो घन्टे के लिए सफाई अभियान में लगना है। जब हम अपने आस-पास स्वच्छ वातावरण रखेगे तभी  हमारा, आपका, समाज का विकास होगा। उन्होने कहा कि जो देश स्वच्छ दिखते है वहां के नागरिक गन्दगी नही करते है, और करने भी  नही देते है। जिलाधिकारी ने सभी  अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी  लोगों को अपने आस-पास सफाई रखना बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, भूमि अध्याप्ति अधिकारी दिवाकर सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, पूर्व सीमएमओ बीके अग्रवाल, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय की किरन बाला सहित सभी  कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित थें।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment