.

मुबारकपुर : फारचूनर कार पलटी,छात्र की मौत,तीन अन्य घायल

शाहगढ़/मुबारकपुर/आजमगढ। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कुकुड़ीपुर के पास मंगलवार की देर रात को एक कार में सवार चार लोग जनपद से जा रहे थे कि जैसे ही कुकडीपुर के पास कार पहुची ही थी कि संदिग्ध परिस्थितियों में पलट गई। जिससे कार में सवार सभी घायल हो गये। बुधवार की सुबह एक गम्भीर घायल युवक की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला पूरा सोफी निवासी मो. अजवर 19 पुत्र मंजूर अहमद का बीती रात क्षेत्र के एक विद्यालय में कार्यक्रम हो रहा था कार्यक्रम समाप्ती के बाद अपने मित्रों को छोडने के लिए कार से शहर जा रहा था कि जैसे ही कुकडीपुर के पास पहुंचा ही था कि तभी संदिग्ध परिस्थितियों में फारर्चूनर कार पलट गई। जिससें कार में सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों में तारिक तनवीर 19 पुत्र डॉ तनवीर रोडवेज मुबारकपुर,मिर्जा सैफ बेग 20 पुत्र मिर्जा मसीउद्दीन बेग उर्फ गुड्डु मिर्जा मोहल्ला अली नगर,रोहित सोनकर 20 पुत्र राजेश सोनकर ग्राम पिचरी मुबारकपुर शामिल है। सभी का उपचार एक प्राईवेट अस्पताल में चल रहा था । जहां अजवर की हालत बिगड़ने पर डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही बुधवार की सुबह परिजन उसे उपचार के लिए लखनऊ ले जा रहे थें कि रास्ते में मौत हो गई। मृतक सीपीएस स्कूल का इंटर का छात्र था। स्कूल वर्षिकोत्सव कार्यक्रम समाप्त होने बाद अजवर अपने कुछ साथियों को छोड़ने दोस्त मिर्जा सैफ बेग पुत्र मिर्जा मसीउद्दीन बेग उर्फ गुड्डु बेग की फॉर्च्यूनर गाड़ी से आजमगढ़ जा रहा था गाड़ी सैफ ही चला रहा था। वापस लौटते समय कुकुड़ीपुर सठियांव में गाड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में पलट गई। मृतक माता पिता में अकेला ही था उसके पिता की कस्बे में जूते चप्पल की दुकान थी और वह अपने पीछे एक बहन लयबा नूर को छोड़ गया। घटना की खबर मिलते है परिवार में कोहराम मच गया और रो रो कर बुरा। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और घर पहुँच शोक करने वालो का तांता लगा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment