.

फूलपुर : ग्रामीणो ने ज्ञापन सौप कर कोटेदार पर अनियमिता बरतने का आरोप लगाया

आजमगढ़ : फूलपुर तहसील क्षेत्र के आदममउ ग्राम पंचायत  के ग्रामीणो ने मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य राकेश सोनकर के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रर्दशन किया। ग्रामीणो ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर कोटेदार के खिलाफ अनियमिता बरतने का आरोप लगाया। कहा कि कोटेदार द्वारा अन्य गांव के लोगो का नाम पात्र गृहस्थी सूची में दर्ज कराकर खाद्यान  उठाकर बेच दिया जाता है । उसके द्वारा हर बार वितरण में गडगडी की जाती है।  ग्रामीणो के बीच वितरण नही किया जाता है। ग्रामीणो ने कहा कि कोटा निरस्त कर खुली बैठक कर कोटा किसी अन्य के नाम अनुबंध किया जाय। जिससे कि ग्रामीणो को खाद्यान  मिल सके। इस मौके पर नीरज पांडेय, अखिलेश, महेन्द्र कुमार, हृदय नारायन, सुभाष, रमेश, रामकुमार, जयराम सिंह चैहान, गुलाबी देवी, उषा, कलावती, रमेश, चन्द्रभान, गुंजा, मनोज, प्रहलाद, राजेश, अनिल, नरमी, सुदामी, कौशल्या, बदामा, शशिकला, मनोज थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment