.

.

.

.
.

मेहनगर: ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी ने तहसील में निरीक्षण कर साफ़-सफाई रखने के दिए निर्देश

आजमगढ़ :मेहनगर तहसील का औचक निरीक्षण आई ए एस ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी मेहनगर अरविंद कुमार ने किया। इस दौरान पाया की तहसील परिसर मे गंदगी और जगह जगह कुडो का अंबार लगा था जिस पर नाराजी जताते हुए नाजिर को निर्देशित करते हुए कहा कि इस प्रकार से कार्य नहीं होता है ,कार्यों मे सुधर लाये।
तहसील परिसर के सभी शौचालय को दुरुस्त रखने का निर्देश भी नाजिर को दिया। इस दौरान शौचालयों में पानी की सप्लाई न होने पर  निर्देशित किया कि तत्काल पानी सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा तहसील पर बाउंड्री वाल न होने पर तहसीलदार को निर्देशित किया कि संबंधित विभाग को पत्र भेजकर तत्काल व्यवस्था ठीक कराएं । वही तहसीलदार चेंबर व कंप्यूटर कक्ष सहित तहसील के सभी कमरों का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं को भी कहा कि अपने आस -पास की गंदगी को साफ कराएं और अधिवक्ता भवन का भी निरीक्षण किया जिस में अधिवक्ता भवन में गंदगी होने पर अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कम से कम अपने भवन को साफ-सुथरा रखें  । गंदगी के ही कारण रोग फैलता हैं। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में पेयजल की समस्या को मजिस्ट्रेट के सामने रखा पानी की सप्लाई ना होने की भी शिकायत किया । अधिवक्ताओं की शिकायत पर मजिस्ट्रेट ने विभाग को पत्र लिखने का आदेश मातहतों को दिया । इस मौके पर तहसीलदार गजानन दुबे, नाजिर सुदर्शन सिंह , अधिवक्ता अनिल वर्मा, प्रमोद कुमार दुबे सहित तहसील के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment