.

.

.

.
.

निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गया प्रशासन , माँगा गया कर्मचारियों का विवरण

आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब प्रशासन निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गया है। चुनाव में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए इस बार विशेष साफ्टवेयर का प्रयोग किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सुहास एलवाई ने ने बताया कि नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन 2017 के मतदान/मतगणना में अधिकारियों/कर्मचारियां की डयूटी लगाये जाने के लिए इलेक्शन स्टाफ डेप्ल्वायमेंट (ईएसडी) साफ्टवेयर विकसित किया गया है। साफ्टवेयर में फीड किए जाने के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियां का संख्यात्मक विवरण निर्धारित प्रपत्र-1 में भरकर 30 मार्च 2017 तक उपलब्ध करायें। प्रपत्र-1 की सूचना प्राप्त होने के पश्चात विभागों के लिए लागिंन आईडी एवं पासवर्ड जिले से क्रिएट कर सम्बन्धित विभागों को तत्काल उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके पश्चात उनके द्वारा प्रपत्र-2 के अनुसार अधिकारी/कर्मचारी का विस्तृत विवरण फीड कराया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक दशा में विवरण फीडिंग का कार्य 21 अप्रैल 2017 तक पूर्ण किया जाना है।
उन्होने जनपद के सभी कार्योलयों के अधिकारियों/कमचारियों का विवरण फीड होने के उपरान्त उन्हे साफ्टवेयर में फ्रीज कर रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया की जायेगी। साथ यह भी सुनिश्चत किया जायेगा कि प्रपत्र-2 में भरी गयी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या प्रपत्र-1 में दर्ज की गयी संख्या के समान है। दोनो प्रपत्रों में अधिकारियें/कर्मचारियां की संख्या समान होने पर ही आफिस इन्चार्ज द्वारा डेटा फ्रीज किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी कर्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियां का विवरण फीड कराये जाने तथा उसे समय से फ्रीज कर रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण कराये जाने के लिए अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी की तैनाती कर दिया गया है। उन्होने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी मो. नं.-9454464584 को वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक एवं प्रशिक्षण, परियोजना निदेशक मो.नं.-9454464585 को प्रभारी अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक एवं प्रशिक्षण, जिला विद्यालय निरीक्षक मो.नं.-9454457357, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मो.नं.-94533004103, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी मो.नं.-9453196716, जिला विकलांग जन विकास अधिकारी मो.नं.-9452935980 को सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गयी है। आयोग के निर्देशानुसार विभागवार वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अफिसर नामित कराकर ईएसडी साफ्टवेयर के माध्यम से अधिकारियों/कर्मचारियों की आनलाइन डाटा फीडिंग कराया जाना है। आरओ/एआरओ, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कराया जाना, मतदान/मतगणन कार्मिकों की नियुक्ति/प्रशिक्षण का कार्य भी किया जाना है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment