.

पुलिस डायरी :युवती की शिकायत पर 02 रोमियो गिरफ्तार : 22 वाहनों का चालान ........

आजमगढ़ : शासन के निर्देश पर  डग्गेमार वाहनों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्र्तगत आज दिनाक-28.03.2017 को यातायात उ0नि0 जयप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा शहर के विश्वकर्मा तिराहे व गिरजाघर चौराहे पर चेकिंग के दौरान कुल 22 वाहनों का चालान किया गया।

कोतवाली
            प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिशिर त्रिवेदी व चौकी प्रभारी बदरका के साथ दिनांक-27.03.2017 को कुमारी गुडिया (काल्पनिक नाम) उम्र 16 वर्ष, कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला दलसिंगार कटरा, की निवासी ने लिखित तहरीर दिया कि चार लोग आये दिन छेडछाड व अश्लील हरकत करते हैं। इस सूचना पर कोतवाली में मु.अ.स. 152/17 पंजीकृत किया गया तथा प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर एन्टी रोमियों अभियान के अन्र्तगत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान किया गया।


अतरौलिया
            मु.अ.स. 77/17 धारा 379/411 भा.द.वि. व 3(2)5 लोक सम्पति क्षति निवा0 अधि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव पुत्र राम कुमार यादव, निवासी-अतरौलिया, आजमगढ़ को डायल 100 कर्मियों द्वारा दिनांक-27.03.2017 को समय-22ः10 बजे मदियापार पेट्रोलपम्प के पास से गिरफ्तार कर थानास्थानीय पर सुपुर्द किया गया जिसके पश्चात उपरोक्त अभियुक्त को चालान किया गया।


देवगांव
         दिनांक-27.03.2017 को चौकी प्रभारी लालंगज दिनेश पाठक मय हमराह द्वारा अभियुक्त उत्तम पुत्र रामाज्ञा चैहान, निवासी-चकिया, भगवानपुर,थाना-देवगांव को एक टीवीएस अपाचे मोटरसाईकिल (चोरी की) के साथ बैरीडीह तिराहे से समय-02ः30 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे मु.अ.स. 122/17 धारा 41/411 भा.द.वि. पंजीकृत कर चालान किया गया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment