आजमगढ़। बहुजन मुक्ति पार्टी के तत्वाधान में बुधवार को रिक्शा स्टैंड पर मान्यवर कांशीराम की जयंती के अवसर पर बहुजन समाज बनाओ दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर काशीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट चैराहे पर ईवीएम मशीन का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. ओम प्रकाश कुशवाहा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने कहा कि हम से तो लोकतंत्र की हत्या हो गई। पूरी दुनिया के बड़े-बड़े लोकतांत्रिक देश हैे जो ईवीएम से अपने देशों में वोटिंग नहीं कराते। इस मशीन से स्वतंत्र व पारदर्शी चुनाव संभव नहीं है। लाल बहादुर त्यागी ने कहा कि 8 अक्टूबर 2013 को सुप्रीम कोर्ट ने भारत निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया था कि भारत में 2014 के चुनाव में इस मशीन से वोटिंग ना कराने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि यदि चुनाव कराये जाते हैं तो सभी मशीनों में पेपर ट्रेन अवश्य रुप से लगाया जाए लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी मनमानी किया । संवैधानिक उल्लंघन किया और हमें पार्टी मीडियम से वोटिंग कर आई पूर्ण बहुमत से पश्चात केंद्र में ईवीएम में घोटाला के सरकार बनाई थी, आज भी वही हाल उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे मूल निवासी की सारी पार्टियां उत्तर प्रदेश में विपक्ष के लायक भी नहीं रह गई। राजाराम यादव ने कहा की आप सभी मूल निवासियों को एक मंच पर आकर ईवीएम हटाकर बैलट पेपर को भारत में फिर से लागू किए जाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन करना होगा। सुरेश प्रसाद गौड़ ने कहा कि कांशीराम की कमाई तूने सोती कौम जगाई , लेकिन काशीराम का मिशन भी राजनीतिक पार्टियों के लोग बचा नहीं पाए। बहुजन हिताय बहुजन सुखाय सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा देने लगे उनके सिद्धांत पर चलने लगे आज बुरी तरह से प्राप्त होने के बाद भी जिस तरह से मुंह खोलना चाहिए उस तरह से अपना मुंह खोल रहे हैं क्योंकि उन्हें कहीं ना कहीं अपना साथ नजर आ रहा है। लाल बहादुर त्यागी मंडल अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने कहा कि मूल निवासियों को एकजुट होकर अपने संत महापुरुषों के सपनों का भारत बनाना होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment