आजमगढ़। उप कृषि निदेशक डा0 आर0के0 मौर्य ने बताया कि कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा सिधारी स्थित कृषि भवन के प्रांगण में 18 मार्च को एक दिवसीय जायद किसान मेला/गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जायद गोष्ठीध्किसान मेला में कृषि विशेषज्ञों के ब्याख्यान, प्रदर्शनी, साहित्य के माध्यम से किसानों के हितार्थ शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, कृषि संबधी समस्त जानकारियों, कृषि निवेशों की उपलब्धता, कृषि यंत्रों के प्रदर्शन एवं उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी तथा किसान अत्याधुनिक कृषि विधााओं से परिचित होकर अधिक से अधिक लाभ प्रदान करते हुए कृषि विकास में अपना योगदान कर सकें।
Blogger Comment
Facebook Comment