आजमगढ़ : जिला बैडमिन्टन क्लब आजमगढ़ के तत्वाधान में दिनांक 1 से 3 मई 2017 तक बैडमिन्टन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा चलाया जा रहे स्कूल बैडमिन्टन प्रोग्राम को जनपद में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम वल्र्ड फेडरेशन के निर्देशन में भारतीय बैडमिन्टन संघ द्वारा उत्तर प्रदेश के तीन जनपदों आजमगढ़ 1, 2 एवं 3 मई 2017, कानपुर 5, 6 एवं 7 मई 2017 तथा नोएडा में 9, 10 एवं 11 मई 2017 को आयोजित किया जा रहा है। आजमगढ़ जनपद में बैडमिन्टन खेल की गतिविधियों एवं यहा के परिणाम को देखते हुए उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन संघ के प्रस्ताव पर भारतीय बैडमिन्टन संघ ने भी जनपद आजमगढ़ को बैडमिन्टन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा चलाये जा रहे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की यह जिम्मेदारी दी है । आजमगढ़ में कार्यक्रम के संयोजक अजेन्द्र राय ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली स्तर पर बैडमिन्टन के प्रति समर्पित खेल प्रशिक्षक एवं शारीरिक शिक्षकों को बैडमिन्टन की बुनियादी तकनीकी से दक्ष कर पूरे देश में बैडमिन्टन खेल के प्रति युवाओं का आकर्षण, बैडमिन्टन के क्षेत्र में भविष्य निर्माण एवं राष्ट्र को स्वस्थ्य नागरिक देने में सहयोग करना है। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए एक तरफ जहाँ बैडमिन्टन वर्ल्ड फेडरेशन अपने विदेशी प्रशिक्षक जनपद में भेजेगा वहीं भारत में इस कार्यक्रम के मुख्य कोआडिनेटर श्री रूचीर गोयल, श्री राजा भट्टाचार्या एवं प्रदेश के मुख्य कोआडिनेटर श्री रजीत श्रीवास्तव भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जनपद में मौजूद रहेंगे। साथ ही खेल के क्षेत्र में खेल सामग्री बनाने वाले अग्रणी कम्पनी योनेक्स भी प्रतिभागी स्कूलों को खेल सामग्री उपलब्ध करायेगी। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आजमगढ़ जनपद सहित पूर्वांचल के कई जनपदों के कम से कम 50 स्कूल प्रतिभाग करेंगे। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों को बैडमिन्टन में रुझान रखने वाले छात्रों को बैडमिन्टन की सही बेसिक तकनीकी से प्रशिक्षित किया जा सकें। शटल टाइम प्रोग्राम के जनपद में सफल आयोजन के लिए जिला बैडमिन्टन क्लब के पदाधिकारियों की एक बैठक स्थानीय लाइफ लाइन अस्पताल में सफल हुई। जिसमें कि उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कार्यक्रम को जनपद में आवंटित करने के लिए भारतीय बैडमिन्टन संघ के अध्यक्ष डा0 अखिलेश दास, सचिव श्री अनूप नारंग, उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन संघ के अध्यक्ष श्री आलोक रंजन जी, सचिव श्री अरूण कक्कड एवं उत्तर प्रदेश के कोआडिनेटर राजीत श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया। इस सम्बन्ध में बोलते हुए सचिव डा0 पीयुष कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ इस कार्यक्रम से जनपद में तकनीकी रूप से शिक्षक/प्रशिक्षक तैयार होंगे वहीं बैडमिन्टन वल्र्ड फेडरेशन में आजमगढ की सशक्त उपस्थित होगी तथा पुनः एक बार जनपद अच्छे कार्यों के लिए जाना जायेगा। अध्यक्ष डा0 डी0पी0 राय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का जनपद में आयोजन हम सब के लिए गर्व की बात है। बैठक में राजेन्द्र प्रसाद यादव, सिद्धार्थ सिंह, प्रभाकर राय, रमाकान्त वर्मा, बृजेन्द्र पाण्डेय, सचिन सिंह, विजय सिंह, पुनीत राय, के0एम0 श्रीवास्तव, डा0 डी0पी0 राय, डा0 पीयुष सिंह, श्री माधव सिंह, सुनिल दत्त विश्वकर्मा, मनोज यादव, अजय अग्रवाल, कृष्ण कान्त मिश्रा, आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment