आजमगढ़। जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में सकुशल मतदान सम्पन कराने के शुक्रवार की देर शाम तक कुल 3461 पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच नगर के आईटीआई सहित चार स्थानों से सुबह आठ बजे से पोलिंग पार्टियों में शामिल मतदानकर्मी मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। मतदान कर्मचारियों को ले जाने और लाने के लिए कुल 826 बड़े वाहनों की व्यवस्था की गयी है । सभी वाहन मतदान टोली के साथ प्रस्थान स्थल से मतदान केन्द्रों पर भेजे गये। जिले के सभी 10 विधान सभ क्षेत्रों में चार मार्च को मतदान होना है। नगर के आईटीआई कालेज से अतरौलिया विधानसभ के लिए 362 पोलिंग पार्टी,गोपालपुर विधानसभ के लिए 358 पोलिंग पार्टी और सगड़ी विधानसभा के लिए 325 पोलिंग पार्टी ,आजमगढ़ विधानसभा के लिए 370 पोलिगं पार्टी रवाना की गयी। कृषि विश्वविद्यालय कोटवां से निजामाबाद विधानसभा के लिए 305,फूलपुर-पवई विधानसभा के लिए 306 और दीदारगंज विधानसभा के लिए 335 पोलिंग पार्टियां रवाना की गयी। जबकि महामृत्युन्जय डेन्टल कालेज चण्डेश्वर से लालगंज विधानसभ के लिए 386 और मेंहनगर विधानसभ के लिए 385 पोलिंग पार्टी रवाना हुई। सभी 3461 पोलिंग पार्टीयों में कुल लगभग 14 हजार मतदान कर्मी शामिल है । मतदान टोली प्रस्थान स्थल पर बस और ट्रकों का रेला लगा रहा । पोलिंग पार्टियोंं की रवानगी के लिए विधानसभा वार लगाए गए पंडाल में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम,मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय के लिए काउन्टर बनाये गये थे । जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में चार मार्च को मतदान होना है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जनपद वासियों से अपील है कि बढ़चढ़ मतदान करे प्रशासन आप के साथ है।
Blogger Comment
Facebook Comment