आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव लड़ने वाले तीन विधानसभा के सात प्रत्याशियों द्वारा लेखा-जोखा नोडल अधिकारी व निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण नोडल अधिकारी के यहां जमा नहीं किया। इस पर इन सभी सातों प्रत्याशियों को नोटिस जारी की गई है। आजमगढ़ सदर व गोपालपुर विधानसभा के सभी प्रत्याशियों ने अपना लेखा-जोखा पूरा जमा कर दिया है। ऐसे में दो विधानसभा प्रत्याशियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। मुख्य कोषाधिकारी व नोडल अधिकारी श्रीनाथ कुशवाहा ने बताया कि दीदारगंज विधानसभा से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें से 12 प्रत्याशियों ने अपना लेखा जोखा व्यय जमा कर दिया है लेकिन एक प्रत्याशी ने जमा नहीं किया है। फूलपुर-पवई विधानसभा में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें से दो प्रत्याशियों ने लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं किया। इसी प्रकार अतरौलिया विधानसभा से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां के चार प्रत्याशियों ने अपना लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं किया है। इस प्रकार इन तीनों विधानसभाओं के सात प्रत्याशियों को नोटिस भेजी जा रही है। अगर यह अपना लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं करते हैं तो इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment