सगड़ी/जीयनपुर/आजमगढ़। सगड़ी विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र जूनियर हाईस्कूल सगड़ी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस आदर्श मतदान केंद्र को सजाने का प्रशासन द्वारा जिम्मा आरिफ बेग प्रबंधक आजाद इंटर कॉलेज अंजनशहीद को दिया गया था। 4 मार्च शनिवार को होने वाले मतदान के लिए आजाद इंटर कॉलेज अनजान शहीद के प्रबंधक सुबह से ही लगे थे । बच्चों द्वारा रंगोली बनाई गई और पूरे कैंपस में कालीन बिछाकर मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है। पूरे कैंपस में खूबसूरत कैंप लगाया गया है और मतदान करने वालों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। पूरे कैंपस को दुल्हन की तरह सजाया गया। गुब्बारें,झालरों,झलरियों,रंगीन पर्दो से भव्य रूप प्रदान किया गया है । इस व्यवस्था को देख लोग काफी खुश नजर आये और सभी ने जमकर प्रसंशा किया। सगड़ी विधानसभ में बूथ संख्या 251 जिसमें अलीपुर चक व आशिक बूथ संख्या 252 पर मोलनापुर गोड़ारी, कोड़व गोड़ारी खुर्रापुर द्वारा मतदान किया जाना है। सगड़ी विधानसभ में बूथ संख्या 251 जिसमें अलीपुर आशिक बूथ संख्या 252 मतदान कर्मी व अर्ध सैनिक बलों के साथ पहुंच चुके हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा में कंट्रोल नंबर स्थापित किया है जिसका 05462-230232 जिस पर किसी भी संमय फोन कर सकते है। वही सीओ सगड़ी सोहराब आलम ने अपने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कहा कि अत्यधिक मतदान हेतु लोगों को असुविधा न हो शांति हेतु व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जीयनपुर थाने के अंतर्गत 1000 से ज्यादा अर्धसैनिक बल,पीएसी,होमगार्ड के जवान तैनात हुए हैं। वहीं रौनापार थाने के अंतर्गत 600 से ज्यादा अर्धसैनिक बल व होमगार्ड के जवान तैनात हुए हैं7 चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग ने अत्यधिक मतदान व सुरक्षा शांति के साथ चुनाव को संपन्न कराने के लिए कमर कस रखी है।
Blogger Comment
Facebook Comment