.

कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण वातावरण में हुई मतगणना ,प्रशासन ने ली राहत की सांस


आजमगढ़। शनिवार को मतगणना का कार्य शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। कोटवां फार्म एवं बेलइसा में हुए इस मतगणना का कार्य प्रात: 7बजे से शुरू किया जो शाम चार बजे तक चला । मतगणना के लिए प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए अलग अलग टेबुल लगाये गये थे। कैमरे की नजर मे कराये गये मतगणना कर अधिकारियों को कोई गड़बड़ी नजर नही आयी , वहीँ प्रत्येक टेबुल पर प्रत्याशियों के अभीकर्ता भी नजर लगाए हुए थे। मीडिया कवरेज के लिए मतगणना स्थल पर ही अलग से पण्डाल लगाया गया था। जहां से पल पल की जानकारी जनता को संचार माध्यम से प्रेषित की जा रही थी। दोनो जगहों पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे। बगैर पास को किसी को भी मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने चारो तरफ से बैरीकेडिगं कराया था। इतना ही नही पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे के मदद से पल पल की खबर ले रहा था एस.पी.सिटी स्वंय मानीटरिंग कर रहे थे। प्रशासन द्वारा विजयी घोषित किये गये प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। जुलुस पर पाबंदी होने के कारण कोई भी प्रत्याशी जुलूस तो नहीं निकाल पाया हां इतना जरूर था कि सभी अपने अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया। पुलिस की चाक चौबन्द व्यवस्था के बीच  मतगणना का कार्य पूरे दिन निर्बाध गति से चलता रहा जो शाम होने तक चला।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment