रानीकीसराय/आजमगढ़। विधानसभा चुनाव मतगणना में परिणाम को जानने के लिए शनिवार को मतगणना केन्द्र कृषिविश्वविद्यालय में बाहर खडे समर्थक टकटकी लगायें रहे। मतगणना केन्द्र से बाहर निकल रहे एजेण्टो और प्रत्याशियो से हाल जानने के लिए बेचैन दिखे। विधानसभा चुनाव की शनिवार को मतगणना यूं तो जहा विलम्ब से शुरू हुई वही प्रात: ही सडक की पटरियो पर समर्थक नाम मात्र ही दिखे। एक तरफ गणना का ताप बढा तो दूसरी तरफ बाहर समर्थको की भीड़ बैचैनी बढती गयी। हालाकि बाहर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के चलते कोई प्रवेश तक नही फटक पा रहा था लेकिन अंदर से कोई भी एजेण्ट जब बाहर आता अपने समर्थन का हाल जानने के लिए इकटठा हो जाते यह क्रम तकरीबन 2 बजे तक चला। देर शाम को ईवीएम को गिनती कर सुरक्षित स्थानों पर रख दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment