मुबारकपुर / आजमगढ़: आगामी 13 मार्च को पड़ने वाले होली पर्व को सकुशल सम्पन कराने के उद्देश्य से बुधवार को मुबारकपुर कस्बे की पुलिस चौकी प्रागण में मुबारकपुर थाना प्रभारी संतलाल यादव की अध्यक्षता व चौकी प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह की देख रेख में क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों की भारी संख्या में बैठक सम्पन हुई ।
जिसमे सीओ सदर सच्चिदानंद ने कहाकि होली पर्व को शांति पूर्वक आपसी भाई चारगी के साथ मनाएं होली एक मिलन का पर्व है जब दोनों समुदाय साथ साथ भाई चारगी से मनाएंगे तो आनंद ही आनंद है । सीओ सदर ने कहाकि कि कोई भी गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो कानून उसे सख्ती से निपटा जायेगा चाहे कोई भी हो । तसीलदार नायब रत्नेश तिवारी ने कहाकि होली एक मिलन का पर्व है आपसी भाई चारगी के साथ ही पर्व मनाएं । मुबारकपुर थाना प्रभारी संतलाल यादव ने कहाकि मुझे उम्मीद है कि आने वाले पर्व को शांति पूर्वक सम्पन कराने में पुलिस का साथ देंगे । नगर के प्रमुख समाजसेवी मो अम्मार अदीबी अंसारी ने कहाकि यह नगर हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए जाना पहचाना जाता है दोनों समुदाय के लोग सदैव मिल जुलकर पर्व मनाया है इस बार भी मनायेगा होली पर्व को शांति पूर्वक ही मनाएं सब मिल जुलकर साथ रहें।
अंत में चौकी प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने आये हुए लोगों का आभार ब्यक्त किया ।
इस शांति बैठक में प्रमुख समाजसेवी मो अम्मार अदीबी अंसारी, अब्दुल्लाह पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक ज़मीर अहमद अंसारी, सरोज कुमार अग्रवाल, शिव प्रसाद दुबे, मन्नू लाल वर्मा, सभासद मो सुलेमान अंसारी, ब्यपार मण्डल के अध्यक्ष हाजी परवेज़ अख्तर अंसारी नोमानी, सुभाष वर्मा, वरुण कुमार मिश्रा बबलू , विद्यासागर जायसवाल , राहत हुसैन, राजन चौधरी, पिंटू सभासद, बिजली एस डीओ मुबारकपुर, मतिउर्रहमान अंसारी, विजय जायसवाल, गुफरान अहमद समेत सठियांव चौकी प्रभारी जशवंत सिंह, वीरेंद्र सिंह, उप थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी, फरीद मुहम्मद अंसारी, राजीव कुमार यादव, जगदीश पांडे, समेत सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे व आदि जिम्मेदार लोग मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment