.

जीयनपुर : मामूली बात पर हुआ संघर्ष, दर्जन भर घायल, गांव में पुलिस तैनात,पसरा सन्नाटा

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रोजा सैफन पट्टी गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच बाइक सड़क पर खड़ी होने को लेकर जमकर चला ईट-पत्थर और इसमें  दोनों तरफ से दर्जनों लोग घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर किसी तरह मामले को शांत कराया। जानकारी के अनुसार रौजा सैफन पट्टी गांव निवासी हरेंद्र राजभर पुत्र रामवृक्ष राजभर अपने घर के सामने सड़क पर अपनी बाइक खडा किया था तभी  शकील पुत्र ताहिर अपने बाइक से आया व सड़क पर खड़ी बाइक को लेकर आपस में दोनों के बीच मामूली बात पर झगड़ा होने लगा। इसी दौरान शकील की तरफ से दर्जनों लोग राजभर   बस्ती में आए व उनके घरों में घुसकर मारा पीटा की फिर क्या था दोनों तरफ से पथराव व तोड़फोड़ जिससे महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गये। घायलों में मुतिन पुत्र इकबाल, मोईन पुत्र इकबाल, शकील पुत्र ताहिर, सिराज पुत्र अजहर, करीमा पुत्र मासउफ, रईस पुत्र मकसूद, शाकिब पुत्र अफजल आदि घायल हो गये। वही दूसरे पक्ष से हरेन्द्र राजभर पुत्र रामवृक्ष राजभर,सुरेन्द्र पुत्र रामवृक्ष, संजय पुत्र सुबाष, पानादेवी पत्नी रामवृक्ष, हरिश्चंद्र पुत्र रामदुलारे आदि घायल है । जिनमे मोतिन  व रामवृक्ष की हालत गम्भीर  बनी हुई है। बताया जाता है कि 6 महीने पूर्व दोनों पक्षों के बीच इसी प्रकार आपसी विवाद हुआ था जिसमें ग्राम प्रधान की पहल पर दोनों पक्षों में समझौता करा कर विवाद को हल किया गया था।  इस बात के कयास लग रहे हैं की इस घटना के पीछे कहीं पूर्व की घटना या चुनावी रंजिश तो नहीं। वैसे बाद में गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था ,महिलाओं के सिवाय पुरुष नजर नहीं आ रहे थे।  कुछ महिलाओं ने इस घटना को चुनाव से जोड़कर बताया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जीयनपुर कोतवाल संजय वर्मा मय पुलिस बल के साथ पहुँच स्थिति को नियंत्रित किया। कुछ देर बाद सीओ सोहराब आलम ने भी  निरीक्षण किया और लोगो से घटनाक्रम की जानकारी लिया। सीओ सोहराब आलम ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है दोनों पक्षो की तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment