.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए विविध आयोजन, लाइफलाइन हॉस्पिटल में काटा गया केक


आजमगढ़। अंतरराष्ट्रीय  महिला दिवस पर बुधवार को जनपद की अनेक संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों द्वारा विविध आयोजन किये तथा महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओं पर हो रहे  है अत्याचार, घरेलू हिंसा पर अंकुश लगाने पर बल दिया गया, साथ ही महिलाओं के प्रति सम्मान की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए लोगों का जागरण करने का आह्वाहन किया गया । इस  अवसर पर लाइफ लाइन हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर पर विश्व महिला दिवस के अवसर पर डॉ. हेमबाला यादव, डॉ. विपिन यादव, डॉ. राधारानी सक्सेना बतौर अतिथि उपस्थित रहीं । कार्यक्रम में परिवार-समाज व समायोजन एक मनोपचारित दृष्टि पर नैदानिक विषय पर मनोवैज्ञानिक डां.ऋचा ने उद्बोधन किया। कार्यक्रम में परिवार व समाज में स्वयं के आचरण व व्यवहार पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समाज में महिलाओं के स्तर तथा उनमे छिपी बहुआयामी प्रतिभा  को प्रोत्साहित करने उनके सुरक्षा-प्रबन्धन पर अपने-अपने विचार रखे गये । इस मौके पर डॉ गायत्री , डॉ.सन्तोष, डॉ. फरहीन बदर, डॉ.अदिती, डॉ.कविता, डॉ. अंजना, मुक्ता सक्सेना, विभा गोयल सहित समस्त  हास्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डां.सुमन, डां.ऋचा व सना  ने किया । इसी क्रम में इटौरा चण्डेश्वर स्थित फार्मेसी कालेज में विश्व महिला दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जिसमें फार्मेसी कालेज की छात्र-छात्राओं व कालेज कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का भी  आयोजन हुआ। पोस्टर प्रेजेन्टेशन में काजल तिवारी प्रथम,डिम्पल चौहान द्वितीय, विजय कुमार यादव तृतीय, स्थान पर रहे जबकि निबन्ध प्रतियोगिता में अभिषेक यादव प्रथम,काजल तिवारी द्वितीय तथा अरूण कुमार तृतीय स्थान पर रहें। प्रचार्य डां. हुसैन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा प्रबन्धक बजरंग त्रिपाठी, उपप्रबन्धक कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम की  सफलता हेतु बधाई दी। वहीँ मदर ब्यूला क्रिश्चियन स्कूल सिविल लाइन में अन्तर्राष्टीय महिला दिवस मनाया गया। संस्थापिका जस्सी ब्राडवें ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व की महिलाओं के हक दिलाने तथा उन्हें जागरूक बनाने हेतु 8 मार्च को बैश्विक स्तर पर महिलाओं की दशा दिशा , उनके उत्थान तथा उनपर होने वाले अत्याचार के निवारण के उपायों कारनों पर चर्चाएं होती है तथा उनके सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किये जाने पर बल दिया जाता है। उन्होंने महिलाओं को अपने हक के लिए जागरूक रहने का आवाह्न करते हुए कहा कि महिलाओं के अपनी प्रतिभा , अपनी ताकत का निडर हो कर प्रयोग करते हुए आगे आना होगा। उन्होने वृन्दावन आश्रम की चर्चा करते हुए कि वहां की दो हजार विधवा महिलाओं ने सामाजिक बन्धन तोड़कर होली खेल कर अपनी बेरंग जिन्दगी में रंग घोल दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी  उनका हक मिलना चाहिए इसके लिए उन्हें पुरूषों की तरह प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा  एवं कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक साथ होकर देश व समान्य के गौरव दिलाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को अपने उपर होने वाली हिंसा व अत्याचार का प्रतिकार  करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई जरीना खातून ने जरूरतमंद महिलाओं का सहयोग करने कन्या भ्रूण  हत्या रोकने तथा महिला सशक्तिकरण हेतु आगे आने का आवाह्न किया। इस मौके पर मिस नीतू को बेस्ट टीचर का आवार्ड प्रदान किया गया। कार्र्यक्रम में शालिनी श्रीवास्तव, मधु सिंह, जस्सी चरन, कल्पना बर्नवाल , शशि बार्कर , तमन्ना, फिरदौस जहाँ, डां.माधुरी गुप्ता, संगीता चौहान, सूरजमुखी गौड़, प्रेम लता, हिना, आनन्दी मशीह , रेशमा, शोभना,  प्रेमा चौहान, अमित लता,  सुमन सिंह, सारिका सिंह, पुनम सिंह,  क्षमा सिंह, वन्दना पाण्डेय, चेतना अग्रवाल, बिन्दु सिंह आदि दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं।  






Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment