बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 16 मार्च 2017 से शुरू होगी जनपद में कुल 351 परीक्षा केन्द्र बनाए गये है आज़मगढ़ 09 मार्च 2017 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा को नकल विहिन कराने के उद्देश्य से सर्वोदय पब्लिक स्कूल में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने कहा कि जनपद में 2 लाख 26 हजार छात्र परीक्षा में सम्मिलित होगें। जनपद में कुल 351 परीक्षा केन्द्र बनाए गये है। बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 16 मार्च 2017 से शुरू होगी। उन्होने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि हर हाल में नकल विहिन परीक्षा करायी जायेगी। मानक के अनुसार कक्ष निरीक्षक की तैनाती की जायेगी। उन्होने कहा कि कक्ष निरीक्षक यदि सख्त होते है तो परीक्षा ठीक से होती है। और जो कक्ष निरीक्षक ढीले होते है तो वहां कुछ शिकायतें प्राप्त होती हैै। इस वर्ष मानक के अनुसार कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जा रही है। जनपद में धारा 144 लागू है। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर के अन्दर रहने नही पायेगा। अभिभावक परीक्षा केन्द्र से दूर रहेगें। उन्होने कहा कि सभी स्कूल पर सीसीटीवी एवं कैमरा तो नही लगाये जा सकते है लेकिन कुछ परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी एवं कैमरा के माध्यम से निगरानी की जायेगी। उन्होने कहा कि जिस भी परीक्षा केन्द्र पर नकल की शिकायत प्राप्त होगी। तो उच्चाधिकारियों से इसकी जांच करायी जायेगी। यदि जांच के दौरान शिकायत सत्य पायी जायेगी तो परीक्षा केन्द्र को काली सूची में डाल दिया जायेगा। उन्होने कहा कि नकल से निपटने के लिए परीक्षा केन्द्र के बाहर अनाधिकृत व्यक्ति नही रहने पायेगे। तथा परीक्षार्थी अनाधिकृत वस्तु अन्दर नही ले जाने पायेगें। उन्होने बताया कि नकी विहीन परीक्षा कराने के लिए जनपद को 8 जोन तथा 37 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन पर जोनल मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक सेक्टर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। उन्होनेे केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अनाधिकृत व्यक्ति को कक्ष निरीक्षक न बनाया जाय। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि जनपद में 25 थानें तथा 351 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स व होमगार्ड लगाये जायेगे यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर कोई समस्या आती है तो अवगत कराये। निष्पक्ष परीक्षा कराने में हम पुरी तरह से आपके साथ है। कानून व्यवस्था ठीक-ठाक रहेगी। यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर कोई परेशानी आती है तो एसपी सिटी शकील अहमद खाॅ के मोबाइल नं0-9454401017 पर तुरन्त सम्पर्क करें। इस अवसर पर डीआईओएस डा0 विजय प्रकाश सिंह, एसपी सिटी शकील अहमद खाॅ, सर्वोदय पब्लिक स्कूल के मैनेजर राजेन्द्र यादव, लेखाधिकारी राधेश्याम गुप्ता के अलावा समस्त प्रधानाचार्य एवं केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment