आज़मगढ़ 09 मार्च 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के दिनांक 11 मार्च 2017 को होने वाली कृषि महाविद्यालय कोटवा एवं भारतीय खाद्या निगम बेलइसा के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है। किसी भी प्रत्याशी द्वारा जीतने के बाद विजय जूलुस निकालना पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। कृषि महाविद्यालय कोटवा में विधान सभा फूलपुर, निजामाबाद, मेंहनगर, लालगंज एवं दीदारगंज विधान सभाओं के मतगणना कृषि महाविद्यालय कोटवा में भिन्न-भिन्न जगहों पर सम्पन्न होगी। सभी विधान सभाओं के मतगणना के लिए चौदह टेबल मतगणन के लिए एक आरओ के लिए, एक आब्जर्वर के लिए तथा एक संयुक्त टेबल इस प्रकार कुल सत्रह टेबल लगाये जायेगें। इस अवसर पर उन्होने सम्बन्धित ठेकेदार को बांस-बल्ली तथा टेबल लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होने सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मुख्य स्थानो पर फ्लैैक्स लगाने का निर्देश दिया ताकि मतगणना कार्मिकों को वाहन की पार्किगं, एजेन्ट को आने-जाने के लिए रास्ते के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आने पाये। एफसीआई में विधान सभा अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, आजमगढ़ तथा मुबारकपुर की मतगणना होगी। दोनो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एफसीआई तथा कृषि महा विद्यालय कोटवा के मतगणना से सम्बन्धित तैयारियों का निरीक्षण किया गया किया गया। तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को वैरियर लगाने तथा पार्किगं में गाड़ियों को खड़ा करने के लिए निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, ज्वांइट मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात हफीजुर्रहमान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह , अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment