आजमगढ.: सरकारी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और हंमागा किया। प्रदर्शन की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुचे और दुकान के निर्माण कार्य को जहां रोक दिया वही जांच के भी आदेश दे दिये हैं। सिधारी थाना क्षेत्र के चंडेश्वर बाजार के कस्बे में स्थित दुर्गाजी पीजी चंडेश्वर कालेज से 100 मीटर दूर एक निजी स्कूल के समीप सरकारी देशी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया। लेकिन मामला नही सुलझने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारि पहुचे और ग्रामीणों का समझाने के साथ ही निर्माणाधीन मकान का कागज न मिलने, घनी आबादी, मंदिर और स्कूल के समीप मदिरा की दुकान पाये जाने पर अधिकारियों ने मकान का निर्माण कार्य रोक दिया व जांच के आदेश दे दिया। तब जाकर ग्रामीणो ने प्रदर्शन का समाप्त किया। मौके पर पहुचे सीओ सीटी श्रीनाथ गुप्ता ने बताया कि जिस स्थान पर शराब की दुकान खोले जाने का निर्माण कार्य हो रहा है। उस जमीन के कागज भी नही है। यहां बेहद ही घनी आबादी है साथ ही मंदिर और स्कूल भी है। इन सब को ध्यान में रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी से शराब की दुकान खोले जाने के स्थान की जांच कराने के आदेश दिये गये है।
Blogger Comment
Facebook Comment