आजमगढ़/जीयनपुर। जनपद में मंगलवार को हाई स्कूल की भौतिक विज्ञान का परीक्षा सम्पन्न हुयी । सगड़ी तहसील क्षेत्र के एस इंटर कॉलेज बैदौली बेलकुंडा में छात्रों द्वारा सामूहिक नकल पकड़े जाने पर जेडी रामचेत ने सेंटर को डिबार करने की संस्तुती करते हुए एक रनिंग कार्ड के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने व मोबाइल सीज करने का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को के एस इंटर कॉलेज बैदौली में भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान पहुंचे जेडी ने चेकिंग किया इस दौरान मोबाइल के माध्यम से नकल करा रहे रनिंग गार्ड अरविंद गोड को रंगे हाथ पकड़ लिया और केंद्राध्यक्ष उदयभान यादव को मुकदमा पंजीकृत करा कर डीआईओएस कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। साथ ही हिदायत देते हुए कहा कि सुबह 10.00 बजे तक अगर रिपोर्ट कार्यालय नहीं पहुंची तो केंद्राध्यक्ष के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। जेडी अचानक विद्यालय पहुंचे तो मोबाइल के माध्यम से छात्रों को प्रश्न 1. 4 6 छात्रों द्वारा समान रूप हल किए हुए मिला । इस दौरान उन्होंने शिक्षकों का आई कार्ड चेक किया जिसमें तमाम खामियां मिली उन्होंने कहा कि इसे प्रतीत होता है विद्यालय में सामूहिक रूप से नकल हो रही है । पीएस कृष्णा इंटर कॉलेज गोड़ियाना के 223 छात्र व राज मंगल सिंह इंटर कॉलेज बघावर के 271 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। जिनमें 66 छात्र परीक्षा नहीं दे रहे हैं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पिहार की अध्यापिका रोही जेहरा के अनुपस्थित होने पर वेतन रोकने का भी निर्देश दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment