.

.

.

.
.

तीन लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि, किसानों के कागजातों की जांच कर मुआवजा की कार्यवाही करे- डीएम

आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने तहसील दिवस में लेखपाल लालचन्द भार्गव, अरविन्द पाण्डेय तथा रामजतन को क्रमश: अपने कार्यो एवं दायित्वों का निर्वहन न करने पर चार्ज शीट, प्रतिकूल प्रविष्टि, चेतावनी तथा तहसील कार्यालय में अटैच करने का निर्देश दिया। गांव पिपरी की उतराजी पत्नी छोटकुन के वरासत से सम्बन्धित विवाद, फसल काटने एवं खेत जोतने, पट्टीदारों द्वारा विवाद की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार बूढ़नपुर को आज ही मौके पर जाकर विवाद को निस्तारण करने का निर्देश दिया। कुछ किसानों द्वारा यह शिकायती पत्र दिया गया कि भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय द्वारा नेशनल हाईवे में पड़ने वाले जमीन का मुआवजा अभी तक नही मिल पाया। इस पर जिलाधिकारी ने भूमि अध्याप्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के कागजातों की जांच पड़ताल करते हुए मुआवजा देने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिस विभाग की शिकायतें प्राप्त हुयी है बिना बिलम्ब किए हुए शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर छेदीलाल सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार चैधरी, तहसीलदार बूढ़नपुर अम्बिका चैधरी, जिला पूर्ति अधिकारी जीएस शुक्ला, अधि0 अभीयन्ता जल निगम एसके सिंह यादव, डिप्टी आरएमओ सुनील भारती, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह तथा सम्बन्धित पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित थें। तत्पश्चात जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी द्वारा संयुक्त रूप से तहसील परिसर में स्थित नवीन क्षेत्राधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देष दिये। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment