.

शहर में अतिक्रमण पर एसडीएम व सीआें के नेतृत्व में चला अभियान ,38 हजार वसूले गए

आजमगढ़। नई सरकार बनने के दूसरे दिन मंगलवार को भी  हनक साफ दिखाई दी। वर्षो से अतिक्रमण का दंश झेल रहे मुख्य शहर को साफ सुथरा करने के लिए शाम को एसडीएम सदर व सीआें के नेतृत्व में भारी   पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका की टीम बुल डोजर के साथ जा धमकी। बतादे कि मंगलवार को दोपहर में शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेद्वी ने अभियान  चलने से पूर्व माइक से लोगो को ंसबोधित किया था कि खुद  अपना अतिक्रमण हटा ले वरना प्रशासन को हटाना पड़ेगा। वही देर शाम एसडीएम सदर अभय  मिश्र व सीआें सिटी शिवनाथ गुप्ता के नेतृत्व में शहर में अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। जेसीबी द्वारा सड़क पर किये गये अतिक्रमण को जहाँ  ढहा दिया गया । यही नही कई अतिक्रमण कारियों का चालान भी किया गया। शहर को स्वच्छ ,सुन्दर व अतिक्रमण विहिन बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। प्रशासन ने शहर में किए गये अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया। इसमें व्यपारियों में हड़कम्प मच गया था । सांय तीन बजे प्रशासन ने यह कार्यवाही शुरू की मातबरगंज  में सड़क को अतिक्रमित कर अवैध तरीके से व्यवसाय करने वालों को चेतावनी देकर अतिक्रमण तुरन्त हटाने का आदेश दिया। इस सबंध में शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेद्वी ने बताया कि 24 अतिक्रमण कारियों का चालान किया गया जुर्माना के तौर पर 38 हजार वसूले गये। साथ ही कई टीन शादी और चौकियों  को भी  जब्त किया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment