आज़मगढ़ 20 मार्च 2017 -- अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) बीके गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि राजस्व परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में लेखपाल भर्ती परीक्षा-2015 में चयनित कुल 615 अभ्यर्थियों में से 601 अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन प्राप्त होने पर निुयक्ति प्रदान किये जाने हेतु तहसील आवंटन किया जा चुका है। अवशेष अभ्यर्थियों में से 7 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान किये जाने हेतु तहसील का आबंटन किया गया है, जो जनपद की वेबसाइट http/azamgarh.nic.in पर अपलोड है, जिसे “लेखपाल भर्ती परीक्षा-2015 में चयनित अभ्यर्थियों का तहसील आवंटन -’6“ के लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment