आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को डीआइओएस कार्यालय पर बनें कंट्रोल रूम के कर्मचारियों द्वारा फोन न उठाए जाने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक व प्रभारी डीआइओएस रामचेत ने कड़ा रुख अपनाया। वह दिन में साढ़े बारह बजे के करीब कार्यालय पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। चेतावनी दी कि अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही की गई तो अब सीधे कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को सुबह की पाली में वाणिज्य, उर्दू की परीक्षाएं थीं। जेडी विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के बाद किसी कार्य के लिए वह दिन में कंट्रोल रूम पर फोन लगाए तो किसी कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वह सीधे कंट्रोल रूम पहुंचे और यहां पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। फोन न उठने के सवाल पर इन कर्मचारियों ने कोई तर्कसंगत उत्तर नहीं दिया। इस पर वह तमतमा गए और जमकर फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि कंट्रोल रूम का फोन किसी भी हाल में उठना चाहिए। अगर आइंदा फोन नहीं उठा तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जेडी के अचानक कार्यालय पर पहुंचने से कर्मचारी सकते में आ गए। उन्होंने कहा कि सोमवार को गणित का पेपर है। ऐसे में सुबह से लेकर देर रात तक कंट्रोल रूम काम करना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment