.

होली हुड़दंग में हर किसी को रँगने की दिख रही ललक, डीजे की धुन पर थिरक रहे युवा

आजमगढ़। होली के त्यौहार को लेकर रविवार की सुबह से ही रंगों की बौछार शुरू हो गई। हर किसी के चेहरे को रंग देने की ललक लोगों में दिख रही थी। जो जहां मिला वहीं रंग.गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। शहरों में बच्चें व महिलाएं छतों से सड़क से गुजर रहे लोगों को सराबोर कर दे रही हैं। शहर के चौक सहित विभिन्न  स्थानों पर रंग, अबीर, गुलाल की दुकानें सजी हुई हैं। पिचकारियों की दुकानों पर बच्चों का रेला लगा हुआ है। सुबह से ही होली का धूम.धड़ाम शुरू हो गया था। शहर के कटरा, गुरुटोला,पुरानी सब्जी मंडी,बदरका,पांडेय बाजार,हर्रा की चुंगी,बिलरिया की चुंगी,कलेक्ट्री कचहरी सहित अन्य स्थानों पर युवा सड़कों पर उतर आए और शुरू हो गया जोगीरा गाने और लोगों के चेहरे को रंगने का दौर। देर शाम तक शहर के विभिन्न  क्षेत्रों में डीजे की धुन पर रंग बरसे भीगे  चुनर वाली् आदि गानों की धूम मची रही। सुबह से ही लोगों के घरों से सोंधी खुशबू आनी शुरू हो गई थी। कहीं गुझिया बन रहा था कहीं पापड़। गरीब से लेकर अमीर तक हर कोई अपनी.अपनी क्षमता के अनुसार होली की तैयारियां की। खासकर चौक पर सुबह से ही रंग.गुलाल की दुकानों पर भीड़  जुटनी शुरू हो गई थी। मिठाई की दुकानों पर लोग गुझिया व खोवा की खरीदारी करते दिखे। होलिका दहन को लेकर देर रात तक शहर में चहल.पहल की स्थिति रही। सोमवार का धुलंदी होली है सुबह से ही कीचड़, रंगों व फुहारों की होली शुरू हो जाएगी जो दिनभर  चलेगी। होली त्यौहार के मद्देनजर चौक क्षेत्र में दिनभर जाम की स्थिति लगी रही। होली की तैयारियों व पकवान बनाने के लिए लोग तरह.तरह की सामग्रियां खरीदते देखे गए। खासकर अबीर.गुलाल की दुकानों पर बच्चों व युवाओं का रेला लगा रहा। मिठाई की दुकान पर खोवा व गुझिया खरीदने वाले सुबह से ही जुटे रहें। इसकी वजह से दिनभर शहर में जाम जैसी स्थिति रही। हालांकि छुट्टी होने की वजह से सभी  कार्यालय आदि बंद थे फिर भी  शहर में लोगों की भीड़  उमड़ी रही। मुख्य चौक,मातबरगंज,बिहारी जी मंदिर सहित अन्य मार्गो पर  जाम की स्थित थी। 




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment