.

होली पर तैनात हुए पैरामैलेट्री,बीएसएफ के जवान: पर्व को आपस में मिलजुल कर मनाये- एसपी

आजमगढ़। होली पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए और सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती कर दी गई है। चार कंपनी बीएसफ, पैरामेलैट्री,दो पलाटून पीएसपी कंपनी,मोबाइल टीम जो बैरियरों पर संघन चेकिंग करेगी। साथ ही जिले की पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है। देखा जाये तो रविवार को ही कई स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस विभिन्न चौराहो पर तैनात थी। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने जनपद वासियों को होली की बधाई देते लोगो से अपील किया होली पर्व को आपस में मिलजुल कर मनाये। रही अराजकत्तवों की उनसे पुलिस कड़ाई से निपटेगी। कही कोई सूचना मिलता है तो स्थानीय पुलिस को दे ताकि तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच कर समाधान कर सके। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment