आज़मगढ़ 28 मार्च 2017 -- क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी आरके उपाध्याय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित अनु0 जाति/अनु0 जन जाति एवं पिछड़े वर्ग के लाभार्थ शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आजमगढ़ से सम्बद्ध शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र (कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण) के अन्तर्गत हिन्दी टंकण, हिन्दी आशुलिपि, कम्पयूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, सचिवीय पद्धति, बुककीपिंग एवं एकाउन्टेन्सी, सामान्य गणित तथा साक्षात्कार तकनीक आदि विषयों का एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका आगामी सत्र 01 अप्रैल 2017 से प्रारम्भ होकर 31 मार्च 2018 को समाप्त होगा। प्रवेश हेतु न्यून्तम शैक्षित योग्यता इन्टरमीडिएट है तथा हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि साक्षात्कार दिनांक 30 मार्च 2017 हो होगा। साक्षात्कार के समय अपने सभी शैक्षिक योग्यता तथा जाति से सम्बन्धित प्रमाण पत्र (मूल रूप में) के साथ प्रातः 10.30 बजे इस कार्यालय मंे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अनु0 जाति/जनजाति बेरोजगारों को
Blogger Comment
Facebook Comment