आज़मगढ़ 28 मार्च 2017 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में गत दिवस कैम्प कार्यालय पर कृषि निवेश अनुदान से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सभी उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 30 मार्च 2017 तक कृषि निवेश अनुदान की धनराशि को पात्र लाभार्थियों के मध्य वितरण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ उन्होने यह भी निर्देश दिया कि तहसीलों में अभिलेखों का रखरखाव तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तहसील की कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक आगन्तुक से संवेदनशील व्यवहार करते हुए समयबद्ध कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। किसी भी आगन्तुक का उत्पीड़न नही होना चाहिए। यदि उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई मामला संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा है कि लेखपालों की उपस्थिति सप्ताह के मंगलवार को तहसील पर ही कराना सुनिश्चित करें शेष दिनों में वे क्षेत्र में रहकर जन समान्य की समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होने कहा कि लेखपाल एवं अमीनों के कार्यो का प्रत्येक दिन का विवरण लेना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि लेखपालों एवं अमीनों का मोबाइल हमेशा चालू रहना चाहिए यदि उनके मोबाइल बन्द पाये जाते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, उप जिलाधिकारी निजामाबाद अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज जयनेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर सीएल सिंह, उप जिलाधिकारी फूलपुर प्रशान्त कुमार सहित समस्त तहसीलदार उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment