आजमगढ़। जनपद के बेरोजगार युवाओं से नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपए की वसूली करने वाली संस्था कृषि शिक्षा एवं ग्रामीण विकास सेवा समिति उप्र के पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार को कुछ और लोगों से वसूली की योजना बनाये जाने की सूचना पर भारत रक्षा दल के पदाधिकारी कुवर सिंह उद्यान में चल रही मीटिंग में पहुंचे। वहां संस्था के पदाधिकारियों से पूछताछ किया तो उनके फ़र्ज़ी होने का खुलासा हुआ। बैठक में बड़ी संख्या मे संस्था द्वारा नियुक्त किये गये युवा इकट्ठा थे सबने बताया कि इंटरनेट पर विज्ञापन देकर आवेदन मांगा गया और प्रति आवेदक से पांच.पांच हजार रुपए लिये गये लगभग छह माह की नियुक्ति के बाद कोई पैसा न मिलने पर नियुक्ति प्राप्त करने वाले परेशान दिखे। मौके पर उपस्थित बेरोजगार युवाओं ने बताया कि अपने जिले से 400 से ज्यादा लोगों से इन युवकों ने बीस लाख की वसूली की है । अब संचालिका से वसूली की तैयारी कर रहे थे। पूछताछ के बाद इसकी भारद के पदाधिकारियों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस आयी और संस्था के तीन पदाधिकारियों धनुषधारी मौर्या प्रदेश सचिव, वेदप्रकाश कुशवाहा जिला प्रभारी सिद्धार्थनगर, अखिलेश मौर्या सिद्धार्थनगर को कोतवाली ले गयी। आवेदकों ने लिखित तहरीर दे दिया है और इसकी जानकारी भारत रक्षा दल के लोगों ने जिलाधिकारी को भी दे दिया। कोतवाली में सैकड़ों की संख्या में सस्था के बेरोजगार युवा व भारत रक्षा दल के लोग उपस्थित रहे। इस सबंध मेंं पूछे जाने पर शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेद्वी ने बताया कि तहरीर अभ नही मिली है मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment