अम्बारी/आजमग़ढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ससना बाजार के पास शुक्रवार की दोपहर एक साइकिल सवार को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससें साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से घायल को उपचार को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने वराणसी के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के रम्मोपुर गांव निवासी मृतक अशोक यादव 38 पुत्र रामपलट शुक्रवार की दोपहर साइकिल से घर जा रहा था कि जैसे ही वह ससना के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससें अशोक की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक सवार अशोक पुत्र दीपचन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने वाराणसी के लिए रेफ र कर दिया। मृतक एक प्राईवेट शिक्षण संस्थान में चर्तुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत्त था। उसके पास एक 13 वर्षीय पुत्र है। परिजन को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment