आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत गालिबपुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे झाड़ी में 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के गले में मौजूद रस्सी व काले निशान देख लोगों ने गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई। घटनास्थल के समीप चार जनपदों की सीमा होने के नाते पुलिस ने जनपद की सीमा पर कहीं और से हत्या कर शव फेंके जाने की संभावना व्यक्त की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पवई-कलान मार्ग पर स्थित गालिबपुर गांव के पास जनपद के अलावा अंबेडकरनगर जौनपुर और सुल्तानपुर की संयुक्त सीमा है। शुक्रवार की सुबह दैनिक क्रिया के लिए निकले ग्रामीण सड़क किनारे झाड़ी में अज्ञात युवक का शव देख दंग रह गए। घटना की सूचना मुकामी थाने को दी गई। शव मिलने की सूचना पाकर सीओ फूलपुर एसके ¨सह व पवई थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के गले में रस्सी व काले निशान को देख गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त संभव नहीं हो सकी। मृतक के शरीर पर हल्के पीले रंग की शर्ट व काले रंग की पैंट मौजूद थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पवई कुमुद शेखर ¨सह का कहना है कि घटनास्थल तीन अन्य जनपदों की सीमा पर स्थित है। ऐसे में किसी और स्थान पर अज्ञात युवक की हत्या कर शव को जिले की सीमा में फेंका गया है। शव को देखने से यह प्रतीत होता है कि हत्या काफी पहले की गई है। कारण की मृतक का शरीर कड़ा हो चुका था। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment