आजमगढ़ : विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के मद्देनजर जनपद आजमगढ़ में दिनांक- 11.03.2017 को मतगणना निर्धारित है जिसके अन्र्तगत दस विधान सभा क्षेत्रः-343 अतरौलिया, 344 गोपालपुर, 345 सगडी, 346 मुबारकपुर, 347 आजमगढ़, 348 निजामाबाद, 349 फूलपुर/पवई, 350 दीदारगंज, 351 लालगंज तथा 352 मेंहनगर आते है। 05 विधान सभा की मतगणना भारतीय खाद्य निगम, बेलईसा, थाना-सिधारी, आजमगढ़ एवं 05 विधान सभा की मतगणना कृषि विश्वविद्यालय कोटवा, थाना-रानी की सराय, जनपद-आजमगढ़ में सम्पन्न होगी, उपरोक्त के दृष्टिगत सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था जनपद पुलिस बल द्वारा की गयी है। मतगणना स्थल भारतीय खाद्य निगम, बेलईसा, थाना-सिधारी, आजमगढ़ के सम्पूर्ण पुलिस प्रबन्ध के प्रभारी श्री शकिल अहमद, अपर पुलिस अधीक्षक नगर होंगे व कृषि विश्वविद्यालय कोटवा, थाना-रानी की सराय, जनपद-आजमगढ़ के सम्पूर्ण पुलिस प्रबन्ध के प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण होंगे जो उपलब्ध कराये जा रहे पुलिस बल की ड्यूटी अपने निकट पर्यवेक्षण में लगवाकर शांति व्यवस्था के साथ-साथ मतगणना कार्य सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी क्रम में पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री आनन्द कुलकर्णी के नेतृत्व में मतगणना में लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पुलिस प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना स्थल पर नही पहुचने दिया जायेगा एवं सभी की चेकिंग गहनता के साथ की जाएगी। सभी अधिकारी कर्मचारीगण ड्यूटी के दौरान शालीनता व दृढता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगा व किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का अभिवादन नही करेगा। मतगणना समाप्ति के पश्चात् परिणाम की घोषणा हो जाने पर प्रत्याशियों के पक्ष के लोगो व उनके समर्थकों द्वारा निकाले जाने वाला विजय जुलूस प्रतिबंधित है। अतः इस प्रकार के जुलूस की रोकथाम के लिए अलग से विधान सभावार जुलूस निरोधक दस्ते बनाये गये हैं। इस अवसर पर मण्डलायुक्त आजमगढ़, पुलिस उपमानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़, जिलाधिकारी आजमगढ़, श्री शकिल अहमद अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़, श्री सुकरम पाल तोमर क्षेत्राधिकारी लाइन्स, श्री हफीजुर रहमान, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, सुरेन्द्र वर्मा, प्रभारी चुनाव सेल इत्यादि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment