.

सख्त सुरक्षा घेरे में शनिवार को होगी मतगणना, भगवान को याद कर रात गुजारेंगे प्रत्याशी

आजमगढ़। जिले के दस विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना शनिवार को सख्त सुरक्षा घेरे में होगी। मतगणना हाल पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले रहेगी। जबकि मतगणना स्थल से लेकर आस पास के क्षेत्रों में पुलिस व पीएससी तैनात रहेगी। गणना में जाने वाले कर्मियों व गणना एजेंटों की सघन चेकिंग के लिए 25 से अधिक स्थानो पर बैरियर लगाए गये हैं। नोडल निर्वाचन अधिकारी/एसपी ट्रैफिक हफिजुर रहमान ने बताया कि अतरौलिया,गोपालपुर,सगड़ी, मुबारकपुर व आजमगढ़ विधान सभा की मतगणना भारतीय खाद्य निगम के गोदाम बेलइसा में होगी। जबकि पांच अन्य विधान ससभा निजामाबाद,फूलपुर,दीदारगंज,लालगंज व मेहनगर की मतगणना कृषि विश्वविद्यालय कोटवां में किया जायेगा। मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के दृष्टि से मतगणना स्थल के सभ सुरक्षा मुख्य प्वांइटों को चिन्हित कर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात करने के लिए ड्यूटी लगा दी गयी है। सुरक्षा के दृष्टि से दोनों मतगणना स्थलों पर 4 कंपनी सीपीएमएफ तैनात किए गये है। मतगणना स्थल व उसके आस पास के क्षेत्रों में तैनाती के लिए 2 अपर पुलिस अधिक्षक, 6 पुलिस उपअधीक्षक, 18 थानाध्यक्ष/प्रभारी निरिक्षक, 100 सब इंस्पेक्टर , 200 महिला आरक्षी, 1200पुरूष आरक्षी तैनात किए जाएंगें । इसके आलावा सभी मतगणना हाल के आस पास बैरिकेडिंग कर बगैर पास धारको के आने जाने पर रोक रहेगी। बाहरी व्यक्तियों को मतगणना स्थल पर जाने से रोकने के लिए 25 से अधिक स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। बैरियरों पर ही संघन तलाशी के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त काफी संख्या में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स को रिजर्व भी रखा गया है, ताकि कहीं भी जरूरत पड़ने पर उनकी ड्यूटी लगाई जा सके।
कोटवां मार्ग पर रहेगा रूट डायवर्जन
मतगणना को देखते हुए शनिवार को बेलइसा कोटवां की ओर जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरियर भी लगाए जाएगें। इसी के साथ ही रानी की राय, सिधारी, निजामाबाद, गंम्भीरपुर थानाध्यक्षों को भी आदेश का पालन कराने व क्षेत्र में पुलिस की मोबाइल ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। एसपी ट्रैफिक हफीजपुर रहमान ने बताया कि मतगणना को देखते हुए इस रूट पर शनिवार को सुबह छह बजे से सभी वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बाराणसी-जौनपुर,शाहगंज कि ओर से जाने वाली बसें नरौली, पहलवान तिराहा, हरवंशपुर तिराहा, रसीदगंज, निजामाबाद से फरिहां होते हुऐ अपने गतंव्य स्थानों को जायेगी। जबकि शाहगंज, जौनपुर ,वाराणसी , इलाहाबाद की ओर से अजमगढ़ आने वाली बसें रानी की सराय चेकपोस्ट से फरिहां, निजामाबाद, रसीदगंज, हरबंशपुर, पहलवान तिराहा से नरौली होते हुए आएगीं। आजमगढ़ से वाराणसी जौनपुर शाहगंज की ओर जाने वाले ट्रकें व भारी वाहन नरौली, विश्वकर्मा मंदिर तिराहा हुसेनगंज, छतवारा, उँची गोदाम से रानी की सराय होकर जाएगीं ।
भगवान को याद कर रात गुजारेंगे प्रत्याशी 
मतगणना की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशियों की सांसे अटकी हुई हैं। मतदान का परिणाम आने में मात्र कुछ ही पल शेष बचे हैं और जनपद की दस विधानसभा सीटों पर जीत-हार का फैसला होने वाला है। इसे लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उथल पुथल मची हुई हैं। प्रत्याशियों व समर्थकों देर रात तक बहस करते रहे। कोई भगवान की विनती कर रहा है तो कोई मनुहार लगा रहा है कि किसी तरह बेड़ा पार हो जाए। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment