आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में शासन के निदेर्शानुसार स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करने के लिए बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर अभय कुमार मिश्र को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के कूड़े एवं कचड़े को एक जगह पर एकत्रित करने के लिए शहर के बाहर आस-पास 10 से 12 एकड़ की जमीन को जल्द से जल्द तलाश कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कूड़े एवं कचड़े को फेकने के लिए एक निश्चित स्थान का होना आवश्यक है। उन्होने जनता से अपेक्षा किया है कि स्वच्छता अभियान के तहत वे शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें। इसके साथ ही साथ वे अपने घरों के कुड़े एवं कचड़ो को निर्धारित कूड़ेदान में ही डालें। यही नही आप को बता दे कि सरकारी दफ्तरों में गदंगी का अम्बार लगा हुआ है। वहीँ एसपी कार्यालय में गंदगी को देख एसपी नाराज हो गये और सख्त निर्देश दिये कि जल्द से जल्द सफाई हो जाये,दूसरी तरफ नेहरूहाल में भी कम गंदगी नही , वहां तो पान थूक कर दिवालों,जमीन को लाल रंग से रंग दिया गया है जिस पर किसी की नजर नही जाती है। दूसरी तरफ एक तरफ जहां मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा के कार्यालय से एक तल उपर इतनी गंदगी है लोग खुद परेशान है। यही नही दीवारों पर थूक कर रंग दिया गया है जिससें देखने से लगाता है कि विभाग कितनी जिम्मेदारी निभा रहे है। स्वच्छता अभीयान की धज्जियां उड़ा रहे है। विकास भवन के बाहर तो कूडे का ढेर लगा हुआ है किसी अधिकारी व कर्मचारी की नजर नही पड़ती। यह तो जब नयी सरकार बने हुए लगभग एक सप्ताह होने जा रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment