.

परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे डीएम व एसपी,मचा हड़कम्प , डीएम ने दिये सख्त निर्देश

आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई तथा पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने शासन के मंशा के अनुरूप हो रही बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रों का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। उन्होने परीक्षा केन्द्र तिलेसर इण्टरमीडिएट कालेज धन्नीसराय तथा गुरूकुल इण्टर कालेज कोटवा, रानी की सराय का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण में परीक्षा केन्द्र पर तैनात कक्ष निरीक्षकों के आईडी की जांच की, तथा केन्द्र पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों से हो रही परीक्षा के बारें में जानकारी प्राप्त किया। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यो एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें और परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए भी निर्देश दियें। उन्होने परीक्षा केन्द्रों पर तैनात सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा को नकल विहीन कराना सुनिश्चत करें।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment