.

सावधान! बिजली चोरी की तो सीधे जेल,प्रशासन सख्त

आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में एनआईसी के सभा कक्ष में जनपद में विद्युत की चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने विद्युत विभाग के डीके सिंह अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में हो रही विद्युत चोरी को तत्काल रोकना सुनिश्चित करें। तथा जनपद में जो भी व्यक्ति कटीयां लगा कर विद्युत का उपयोग कर रहे है उसे तत्काल पकड़ते हुए उसमें संलिप्त पाये गये दोषी व्यक्तियों पर विद्युत चोरी एक्ट 135 तथा 138-बी के तहत तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ मिलकर विद्युत की चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठायें। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत वितरण में होने वाली अनियमितताओं पर प्रतिदिन की गयी कार्यवाही का ब्यौरा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जनपदवासियों से अपील किया है कि वे स्वंय विद्युत की चोरी करने में कटियां का प्रयोग न करें यदि करते है तो उसे स्वंय हटा लें। तथा विद्यतु कनेक्शन भी नियमानुसार ले लें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment