ठेकमा/आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे संघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत गुरूवार को बरदह पुलिस को एक कामयाबी मिली। बरदह थाने की पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब चेकिंग अभियान के दौरान एक चार पहिया वाहन को रोककर तलाशी लिया गया तो उसमे 6 लाख 71 हजार नगद व 12 किलो 304 ग्राम चाँदी बरामद हुआ। उसके बाद पुलिस ने गाड़ी सहित सभी लोगो को थाने पर लाया मामले की जांच चल रही हैं। जानकारी के अनुसार बरदह थाना प्रभारी मनीष कुमार उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ शम को क्षेत्र के जिवली चौराहे पर छोटे .बड़े वाहनों का चेकिंग कर रहे थे की देवगांव से जौनपुर की तरफ एक हुंडई क्रेटा चार पहिया वाहन आ रहा था और पुलिस ने इसे रोककर इसकी तलाशी लिया तो गाड़ी के डिग्गी में 6 लाख 71 हजार नगद व 12 किलो 304 ग्राम चाँदी बरामद हुआ। जब पुलिस ने गाड़ी वाहन मालिक से इसकी जानकारी मांगी तो पता चला की यह जौनपुर कोतवाली निवासी अनिल कुमार वर्मा पुत्र घनश्याम वर्मा की जौनपुर में सर्राफा की दुकान हैं और यह सब देवगांव वसूली पर गए थे जो लेकर वापस जौनपुर जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने गाड़ी सहित वाहन मालिक को थाने पर लाया और बरामद रुपये व चाँदी के बारे में जाँच पड़ताल कर रही है। बरदह थाने पर तैनात ट्रेनी सीओ संजय कुमार रेड्डी से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होने बताया की यह एक ब्यवसायी हैं इनके पास बरामद रुपये व चाँदी के कागजात भी हैं लेकिन हम इस मामले में सेलटेक्स विभाग को खबर कर दिया हैं और जब वह लोग आएंगे और इसकी जाँच करेंगे तभी हम कुछ कर पाएंगे। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment