.

एसपी की निरीक्षण में मिली गंदगी,सफाई के दिये निर्देश,दिलाई स्वच्छता की शपथ


आजमगढ़। मुख्यकोषाधिकारी श्रीनाथ सिंह कुशवाहा द्वारा शासन के निदेर्शानुसार अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया गया। उन्होने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय परिसर में पान, गुटखा एवं धूम्रपान करना निषेध है, और साथ ही साथ अपने पटल के आस-पास की साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी इसमें संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी विभागों से आने वाले कर्मचारियों एवं पेंशनर्स से अपील किया है कि वे कोषागार के परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होने समस्त कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके पटल पर जो दस्तावेज/पेपर रद्दी है या बेकार है उसे तत्काल हटाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक सप्ताह सभी लोगों को दो घन्टे के लिए सफाई अभीयान में लगना है। जब हम अपने आस-पास स्वच्छ वातावरण रखेगे तभी हमारा, आपका, समाज का विकास होगा। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी गुरूवार को अचानक अपने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और हाफते नजर आये। एसपी ने सख्त हियादत दिये कि कार्यालय में जो भी गंदगी है उसे तत्काल दूर कराये और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। एसपी ने कार्यालयों के रजिस्ट्रर,फाइलों सहित रिकार्डो का अवलोकन किया साथ ही हिदायत दिये कि सही तरिके से फाइलों का रख रखाव करें और कार्यालय को साफ रखे। निरीक्षण के बाद एसपी ने कर्र्मचारियों को स्वच्छता अभियान के तहत शपथ दिलाया। इस दौरान एसपी सिटी शकील अहमद खां, एसपीआरए शैलेन्द्र सिंह, सीआें सदर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 






Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment