मार्टीनगंज/आजमगढ़। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भादों में पोखरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर हो रहे कब्जे के खिलाफ ग्रामवासियों की शिकायत पर तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक रामचरन यादव के नेतृत्व में सोमवार को दर्जन भर लेखपालों ने शुरू की अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की तो हडकम्प मच गया लोग भागते नजर आये। तहसील क्षेत्र भादो गांव पोखरो एवं सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम बिना रोक टोक के अतिक्रमण किया जा रहा था। इसके खिलाफ ग्रामवसियों द्वारा एसडीएम से लेकर डीएम एवं मण्डलायुक्त तक शिकायत दर्जनों बार किया गया लेकिन ग्राम में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की थक हार कर पिछले गुरुवार को ग्रामीणों ने तहसीलदार का घेराव किया घेराव करने के बाद तहसीलदार को ज्ञापन शौपा । ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार शिवसागर दुबे द्वारा राजस्व निरीक्षक रामचरन यादव के दर्जन भर लेखपालों का पैनल गठन कर सोमवार से जांच शुरू कर दी । सोमवार को टेढेवीर की गढ्ई की नापी एवं जाच की गई जिससे पूरे गांव में अतिक्रमण करने वालों में हडकंम्प मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment