.

पुलिस के हत्थे चढ़े आधा दर्जन अभियुक्त ,भेजा जेल

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अभियान  के तहत सोमवार को विभिन्न  थाने की पुलिस ने कार्रवाई किया। शहर कोतवाली पुलिस ने मु.अ.स. 151/17 धारा 379/419/420 भ.दंड.विधान  से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण राजेन्द्र चौहान पुत्र विक्रम, शेखपुरा, थाना-कोतवाली, ठाकुर पुत्र रामदास, कन्हैया पुत्र ज्ञानदास, रामदरस पुत्र साधू, निवासी-शंकरपुर, थाना-महाराजगंज को एसडीएम सगडी एवं चौकी प्रभारी बलरामपुर मय हमराह द्वारा शेरवापुल कोतवाली से गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में जहानागंज थाने की पुलिस ने मु.अ.स. 58/17 धारा 147/148/149/302/323/504/506 भ.दंड.विधान. से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव उर्फ जितेन्द्र पुत्र राजेन्द्र यादव, सुंभि भरपुरवा, थाना-जहानागंज को प्रभारीनिरीक्षक जहानागंज मय हमराह द्वारा सुम्भीनगर से गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा मु.अ.स. 57/17 धारा 342/332/323/504/506 भ.दंड.विधान से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामनिवास सिंह पुत्र बेचई सिंह, मेंघईखाग, थाना-जीयनपुर, को जीयनपुर के उपनिरीक्षक विरेन्द्र बहादूर सिंह मय हमराह द्वारा अजमतगढ़ से गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में अहरौला पुलिस द्वारा मु.अ.स.183/17धारा 343/147/148/323/रु504/506 भ.दंड.विधान. से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ओमप्रकाश जायसवाल पुत्र स्व. केदार नाथ जायसवाल, अमित पुत्र ओमप्रकाश, निवासी- माहूला, थाना-अहरौला को चौकी प्रभारी माहूल ओमप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा कस्बा माहुल से गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में फूलपुर कोतवाली पुलिस द्वारा मु.अ.स. 384/16 धारा 376डी/342/506 भ.दंड.विधान. व 3/4 पास्को एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभीयुक्त मो0 अंजर पुत्र नसीम अहमद, निवासी-जगदीशपुर, थाना-फूलपुर,को प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह हमराह द्वारा वादी के घर से गिरफ्तार कर चालान किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment