आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को विभिन्न थाने की पुलिस ने कार्रवाई किया। शहर कोतवाली पुलिस ने मु.अ.स. 151/17 धारा 379/419/420 भ.दंड.विधान से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण राजेन्द्र चौहान पुत्र विक्रम, शेखपुरा, थाना-कोतवाली, ठाकुर पुत्र रामदास, कन्हैया पुत्र ज्ञानदास, रामदरस पुत्र साधू, निवासी-शंकरपुर, थाना-महाराजगंज को एसडीएम सगडी एवं चौकी प्रभारी बलरामपुर मय हमराह द्वारा शेरवापुल कोतवाली से गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में जहानागंज थाने की पुलिस ने मु.अ.स. 58/17 धारा 147/148/149/302/323/504/506 भ.दंड.विधान. से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव उर्फ जितेन्द्र पुत्र राजेन्द्र यादव, सुंभि भरपुरवा, थाना-जहानागंज को प्रभारीनिरीक्षक जहानागंज मय हमराह द्वारा सुम्भीनगर से गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा मु.अ.स. 57/17 धारा 342/332/323/504/506 भ.दंड.विधान से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामनिवास सिंह पुत्र बेचई सिंह, मेंघईखाग, थाना-जीयनपुर, को जीयनपुर के उपनिरीक्षक विरेन्द्र बहादूर सिंह मय हमराह द्वारा अजमतगढ़ से गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में अहरौला पुलिस द्वारा मु.अ.स.183/17धारा 343/147/148/323/रु504/506 भ.दंड.विधान. से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ओमप्रकाश जायसवाल पुत्र स्व. केदार नाथ जायसवाल, अमित पुत्र ओमप्रकाश, निवासी- माहूला, थाना-अहरौला को चौकी प्रभारी माहूल ओमप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा कस्बा माहुल से गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में फूलपुर कोतवाली पुलिस द्वारा मु.अ.स. 384/16 धारा 376डी/342/506 भ.दंड.विधान. व 3/4 पास्को एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभीयुक्त मो0 अंजर पुत्र नसीम अहमद, निवासी-जगदीशपुर, थाना-फूलपुर,को प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह हमराह द्वारा वादी के घर से गिरफ्तार कर चालान किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment