.

सगड़ी : बिजली चोरी पर दर्जनों का कटा कनेक्शन,मुकदमा दर्ज

एसडीआें ने ग्रामीणों से किया अपील, नया कनेक्शन ले बकाया जमा करें
सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील के अंतर्गत जीयनपुर एसडीओ द्वारा अवैध कटिया कनेक्शन व छोटे बडेÞ बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर दर्जनों के ऊपर जीयनपुर व रौनापार थाने के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। जीयनपुर एसडीओ बिरेंदर सिंह ने बताया कि हमने अवैध कटिया कनेक्शन व बकायेदारों पर जिन लोगों का कनेक्शन काट दिया गया था चोरी से बिजली चलाने का कार्य कर रहे थे। उनके विरुद्ध कार्रवाई की गयी है प्रतिदिन क्षेत्र में दौरा कर इस प्रकार के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का कार्य जारी है। वही किसी भी क्षेत्र में किसी भी गांव का ट्रांसफार्मर जलने पर 72 घंटे के अंदर बदलना सुनिश्चित करेंगे उन्होंने लोगों को ग्रामीणों को कनेक्शन लेने हेतु भी प्रेरित किया। वह कहा कि यह जनता के लाभ के लिए ही किया जाता है। इस कार्रवाई में अशोक पुत्र अमावस, लोरिक पुत्र गणपत, श्रीराम राजपुत्र नरीमन मौर्या, शम्भू पुत्र अमावस के ऊपर जीयनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया वहीं रौनापार थाने में भी बकायेदारों जिनका पूर्व कनेक्शन कटा था और दुबारा कटिया लगाकर चलाया जा रहा था , जिनमे रामचन्द्र यादव पुत्र चंद्र, सुनील पुत्र अक्षय लाल,रूपचंद्र पुत्र बुद्धू,अखिलेश राय पुत्र अनूप राय,बब्बल राय पुत्र अमला राय,ओम प्रकाश राय पुत्र महातम भी फंस रहे हैं। इस कार्यवाही से क्षेत्र मे हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है। जीयनपुर,लाटघाट, बरडीहा, माल्टारी में भी धावा बोलकर जोर.शोर से अवैध कनेक्शनधारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment