देवगांव/आजमगढ़। यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। विज्ञानाम्वुज इण्टर कालेज उबारपुर के प्रधानाचार्य शैलन्धा राय ने बताया कि हाई स्कूल में 542 परीक्षार्थियों में 90 अनुपस्थित हैं। 452 छात्र उपस्थित पाये गये। इण्टर मीडिएट समाजशास्त्र में 89 परीक्षार्थियों में से 11अनुपस्थित तथा 78 छात्रा उपस्थित पाये गये। इसी क्रम में जनता सहयोग इण्टर कालेज मईखरगपुर के प्रधानाचार्य भानू प्रकाश सिंह ने बताया हाई स्कूल अंग्रेजी के 119 परीक्षार्थियों में से 12 अनुपस्थित तथा 107 छात्र उपस्थित पाये गये। इण्टर मीडिएट में 50 में से 5 अनुपस्थित तथा 45 छात्र उपस्थित पाये गये , वही पर बाबू नागेश्वर दास उ मा विद्यालय के प्रधानाचार्य विपुल कुमार सिंह ने बताया कि हाई स्कूल में 423 परीक्षार्थियों में 97 अनुपस्थित रहे। 326 छात्र उपस्थित थे। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सचल दस्ता प्रभारी बी के सिंह के नेतृत्व में एक टीम पहुंची जिसने की जाँच की जिसमे प्रभारी ने बताया कि परीक्षा नकल विहीन चल रही है। श्री दुर्गा जी इण्टर कालेज अमौड़ा पंदहा के प्रधानाचार्य मनोज राय ने बताया कि हाई स्कुल में 584 में से 139 छात्र अनुपस्थित तथा 445 छात्र उपस्थित पाये गये ,इण्टर मीडिएट में 83 छात्र में से 15 अनुपस्थित तथा 68 छात्र उपस्थित पाये गये, शान्ती स्मारक इण्टर कालेज अमौड़ा के प्रधानाचार्य महेन्द्र राय ने बताया कि हाई स्कूल में 460 छात्रों में 58 अनुपस्थित 402 छात्र उपस्थित पाये गये तथा इण्टर मीडिएट में 191 छात्रों में 24 अनुपस्थित तथा 167 छात्र उपस्थित पाये गये, सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवबहादुर वर्मा ने बताया कि परीक्षा नकल विहीन संचालित हो रही ।
Blogger Comment
Facebook Comment