.

अचानक निकले सड़क पर एसपी,किया रूर्ट मार्च, दिये कड़े निर्देश,हड़कंप

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी सोमवार की देर शाम को नगर भ्रम्रण पर अचानक निकल पड़े जिससें मातहतों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि एसपी ने थाना कोतवाली परिसर का निरीक्षण करने के बाद कोतवाली गेट से बड़ादेव से शंकर जी फव्वारा से चौकी से कालीनगंज से दलालघाट से कोट चौराहा से तकिया से पहाड़पुर चौकी का मार्च करते हुए मय फोर्स के साथ तथा इसके बीच में एसपी ने शराब की कई दूकानो को चेकिंग किया साथ ही पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने मंदिरा सचालकों को सख्त निर्देश दिये। वही दूसरी तरफ देखा जाये तो एंटी रोमियों टीम लगातार क्षेत्र भृमण कर रही है साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है। कहीं भी कभी भी एंटी रोमिया टीम पहुंच सकती है। भीड़ में शामिल सादे ड्रेस में शामिल रंगरूट महिला सिपाही की नजर से बचना आसान नहीं होगा। नई सरकार के फरमान के बाद एंटी रोमियो अभियान के तहत गतिविधि संदिग्ध दिखी तो कोतवाली का भी मुंह देखना पड़ सकता है। खास बात यह है कि शहरियों के पास वे मोबाइल नंबर उपलब्ध हैं, जिस पर फोन करने कुछ देर बाद ही टीम धमक पड़ेगी। शाम से लेकर देर रात तक रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर टीम ने संदिग्ध रोमियों की पड़ताल की। बताते दे कि सुबह में स्कूल व कॉलेजों,कोचिंग सेंटरो के पास अनावश्यक रूप से घूम रहे युवकों की एंटी रोमियो टीम ने खबर ली तो रात में सार्वजनिक स्थलों पर नजर रखी। महिला सुरक्षा के लिए गठित चार एंटी रोमियो टीम में एक दरोगा, ड्रेस में एक महिला सिपाही के अलावा सादे ड्रेस में तीन महिला सिपाही शामिल हैं। महिला थानाध्यक्ष सरिता सिंह ने बताया कि रात में जानकारी सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन पर कुछ संदिग्ध युवक घूम रहे हैं। सतर्कता बरते हुए टीम के साथ पहुंची तो वहां कुछ ऐसे युवक घूमते मिले, जिन्हें न तो कहीं ट्रेन से जाना था और न ही टिकट ही लेना था। पूछताछ के बाद संबंधित की पहचान करा कर चेतावनी देकर छोड़ा गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment