.

11 मार्च को निर्धारित समय व स्थान पर ही होगी मतगणना, सारी तैयारियां पूरी

आजमगढ़ : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 की मतगणना 11 मार्च को निर्धारित समय व स्थान पर ही होगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि अफवाहों पर कोई ध्यान न दें। जिलाधिकारी ने बताया कि बेलइसा स्थित एफसीआई में विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, आजमगढ़ सदर एवं मुबारकपुर और कृषि महाविद्यालय कैंपस कोटवा में विधानसभा क्षेत्र फूलपुर, निजामाबाद, मेंहनगर, लालगंज एवं दीदारगंज क्षेत्रों में हुए मतदान की मतगणना संपन्न होगी। इसके लिए विधानसभावार संबंधित कक्षों में टेबल निर्धारण के साथ बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। मतगणना कर्मियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ ही संबंधित आरओ व एआरओ को गणना के संबंध में जानकारी दी जा चुकी है। इन दो स्थानों पर 11 मार्च को होने वाली मतगणना अर्ध सैनिक बल के जवानों की निगहबानी में होगा। मतगणना के दौरान हर किसी को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होकर गुजरना पड़ेगा। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी तो खुफिया विभाग की भी नजर गणना के दौरान की प्रत्येक गतिविधियों पर रहेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment