.

31 मार्च से पहले शस्त्र लाइसेंस पर ले लें यूआईएन नहीं तो होगी दिक्कत

आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बुधवार को बताया कि शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार एनआईसी द्वारा विकसित किए गये एनडीएएल साफ्टवेयर पर समस्त शस्त्र लाइसेंसधारियों एवं उनके शस्त्र लाइसेन्सों/शस्त्रों का राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार किए जाने के क्रम में डाटा एण्ट्री का कार्य जनपद में प्रगति पर है। डाटा एण्ट्री के उपरान्त सृजित यूआईएन (यूनिक आईडेन्टीफिकेशन नम्बर) समस्त लाइसेन्सधारियों को प्रदान किया जायेगा। आगामी 31 मार्च के बाद बिना शस्त्र लाइसेन्सी यूआईएन (यूनिक आईडेन्टीफिकेशन नम्बर) वाले लाइसेन्स वैध नहीं माने जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य को गति प्रदान करने और किसी भी लाइसेन्सी की सूचना फीड होने से शेष न रह जाये, को दृष्टिगत रखते हुए शस्त्र लाइसेन्स धारियों की सुविधा हेतु जनपद में एक वेब पोर्टल तैयार कर जारी किया गया है। सभी लाइसेन्स धारक उक्त पोर्टल www.azamgarh.nic.in की वेब साइट पर जाकर यूज फुल लिंक में आर्म्स एन्ट्री फार्म पर क्लिक कर अपने लाइसेन्स सम्बन्धी सूचनाएं स्वंय फीड (अपलोड) करें। यदि उक्त पोर्टल पर सूचनाएं न भर पाते हो तो 31 मार्च के पहले किसी भी कार्य दिवस में शस्त्र कार्यालय, कलेक्ट्रेट में अपने मूल शस्त्र लाइसेन्स को लेकर सूचनाएं फीड करा लें। उन्होने बताया कि समस्त वांछित सूचनाएं अनिवार्य रूप से 31 मार्च तक सम्बन्धित पोर्टल अथवा शस्त्र कार्यालय कलेक्ट्रेट में फीड करा दें। 1 अप्रैल के उपरान्त यूआईएन (यूनिक आईडेन्टीफिकेशन नम्बर) के अभाव में यदि किसी लाइसेन्स धारक का शस्त्र लाइसेन्स अवैध होता है तो उसके लिए वह स्वंय उत्तरदायी होगें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment