आज़मगढ़ : हाल ही में केंद्रीय होमियोपैथिक परिषद की वार्षिक बैठक में जनपद के वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक एवं केंद्रीय होमियोपैथिक परिषद के सदस्य डॉ भक्तवत्सल को परिषद के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की कमेटी एवम विशिष्ट होमियोपैथिक शिक्षा कमेटी का सदस्य चुने जाने पर जनपद के चिकित्सकों में हर्ष व्याप्त है। नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में डॉ भक्तवत्सल को सदस्य चुना गया। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के खत्रीटोला स्थित आवास पर डॉ राजेश तिवारी, डॉ एके राय, डॉ नवीन दुबे, डॉ एसके राय, डॉ नेहा दुबे, डॉ प्रमोद गुप्ता आदि ने बधाई दी।
Blogger Comment
Facebook Comment