आज़मगढ़ 24 मार्च 2017 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा आज तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यायालय उप जिलाधिकारी एवं न्यायालय तहसीलदार के यहां लम्बित वादों के निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होने लेखपालों के कार्यो के लम्बित प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया और निर्देश दिया कि लेखपालों के कार्यो की सबसे ज्यादा पेंडेन्सी जिस लेखपाल के पास है। उसकी सूची उपलब्ध कराये ताकि सम्बन्धित लेखपाल से पेंडेन्सी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यवाही किया जा सकें। उन्होने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिया कि लेखपालों और कानूनगों को सप्ताह के मंगलवार को ही तहसील में हाजिरी लगाये शेष दिनों में फिल्ड में रहकर कार्य करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक दिन प्रातः 10 बजे सभी लेखपाल अपने लोकेशन की जानकारी तहसील में स्थापित कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करायेगें। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान आरसी रजिस्टर, बैनामा रजिस्टर, कृषक दुर्घटना बीमा रजिस्टर, नकल रजिस्टर, दैवी आपदा रजिस्टर, अधिष्ठान से सम्बन्धित नये लेखपालो और पुराने लेखपालों के जीपीएफ पासबुक, सर्विसबुक, अद्यतन गोपनीय प्रविष्टि को देखा तथा सम्बन्धित पटल सहायक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। तहसील अभिलेखागार में जाकर खसरा, खतौनी, संग्रह कार्यालय में बैंक, स्टाम्प, व्यापार कर रजिस्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक अमीन द्वारा की गई वसूली को एक हप्ते के अन्दर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को मदवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जिस अमीन के पास बकाया ज्यादा है उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिया। तहसील सभागार में सभी नये लेखपालों से उनके कार्यो से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त किया और तहसीलदार को निर्देश दिया कि नये लेखपालों को फील्ड में भेजे और पुराने लेखपालों के साथ रह कर पैमाइस, खेत बटवारा, वरासत अदि लेखपाल से सम्बन्धित कार्यो के विषय में जानकारी प्राप्त करें। उन्होने कहा कि रिकार्ड रूम मंे खसरा जमा होता है। खसरा जमा कराने के निर्देश दिया। इसके साथ ही साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभय कुमार मिश्र, तहसीलदार रत्नेश तिवारी, नायब तहसीलदार सहित सभी कर्मचारी अपने पटल पर उपस्थित पाये गयें।
Blogger Comment
Facebook Comment