आजमगढ़। स्वाधीनता संग्राम कें अमर सेनानी राजगुरू, सुखदेव , भगत सिंह के शहीदी दिवस पर गुरूवार को पुलिस चौकी पहाड़पुर के निकट लक्ष्मण गोंड़ की अध्यक्षता में शहीद दिवस का आयोजन किया गया जिसका संचालन गतिकार वैभव वर्मा ने किया । कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। एस.के.पी.इण्टर कालेज के प्राचार्य जयशंकर मिश्र ने कहा कि भारतीय समाज आजादी के दीवाने अमर शहीदों का ऋणी है जिन्होंने हंसते हंसते फॉसी के फंदे को चूम लिया। 23 मार्च को ही अंग्रेजों ने राजगुरू,सुखदेव व भगत सिंह को फॉसी देकर आजादी के आन्दोलन को रोकने की कोशिश की परन्तु इनके बलिदान ने सोये हुए भारतीय समाज को जगा दिया अन्तत: अंग्रेजों को भागना ही पड़ा। भाजापा के नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ने कहा कि जो देश व समाज अपने बलिदानियों को भूल जाता है वह पतन की राह पर चल पड़ता है। देश व समाज के उत्थान के लिए अपनी संस्कृति,जीवन मूल्यों और आजादी के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले अमर शहीद राजगुरू,सुखदेव व भगत सिंह के कृतित्व से नित्य भारत की नयी पीढी का प्रेरणा लेनी चाहिए। पत्रकार विवेक गुप्ता ने कहा कि भारतीय समाज भारत माता के इन सपूतों की कुर्बानी को कभी भूल नहीं पायेगा। कांदू महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष दिनेश मध्येशिया ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा हेतू आत्मबलिदान करने वाले राजगुरू,सुखदेव व भगत सिंह ने अपने कुल परिवार समाज एवं देश को गौरवान्वित किया है साथ ही देश के दुश्मनों का सबक भी सिखाया है। मुख्य अतिथि प्रेमप्रकाश राय ने शहीद दिवस के आयोजन की सराहना करते हहुए कहा कि देश के लिए कुर्बानी देने वाले इन शहीदों का नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में लिखा है जो भारत की भावी पीढी को देश भक्ति की प्रेरणा देती रहेगी। भाजपा नेता अखिलेश मिश्र गुड्डू एवं योग शिक्षक देवविजय यादव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की शुरूआत शहीदों के चित्र पर पुष्पांर्पण के साथ हुआ इस मौके पर श्रीचन्द्र आर्य, ओमप्रकाश, गोपाल शिवकुमार, केदारनाथ आदि अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें । कार्यक्रम का आयोजन आदित्यप्रकाश मद्धेशिया ने किया था। इसी क्रम में बडा गणेश मंदिर पर विश्व हिन्दु महासभा एवं हिन्दु युवा वाहिनी के संयुक्त संयोजन में शहीद दिवस मनाया गया जिससे शहिद भगत सिंह,राजगुरू व सुखदेव श्रृद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर अरूण सिंह साधु,विष्णुकान्त चौबे,वीरेन्द्र सिंह,सदानन्द सिंह,मनोज सिंह,बृजेश दूबे विपिन दीना सिंह,डब्ल्यू सिंह आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी क्रम में राहुल चिल्ड्रेन एकडेमी के छात्रों ने शहीद दिवस पर जुलूस निकाला जो कलेक्ट्रेट आदि मार्गाे से होते हुए रैदोपुर स्थित त्रिमुर्ति पार्क पॅहुच कर शहीद भगत सिंह आदि महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया । बाद में एकेडमी के सभागार में कन्हैया लाल की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें अमर शहीद भगत सिंह के जीवन वृत्त एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर करीम आजाद,रामराज,डां.खलिद,दिवाकर तिवारी रामसम्हार,महताब आलम,वशिष्ठ सिंह,डां.रविन्द्र नाथ राय,अनीस, राम, आजाद, सुरेश, रामाश्रय यादव आदि ने विचार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment