आज़मगढ़ 18 मार्च 2017 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर शहर के चौराहों/तिराहों तथा सड़कों के चौड़ीकरण, सुन्दरीकरण तथा सुदृढीकरण के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पीजीआई, हुसैनगंज चैराहा, इटौरा तिराहा, छतवारा चैराहा, सिविल लाइन तिराहा से नगरपालिका चैराहे के बीच स्थित विद्युत पोल को हटाने, पेड़ो को काटने तथा नगर पालिका चैराहें के सुन्दरीकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण करने में जो भी विद्युत खम्भे/ट्रान्सफार्मर व्यवधान पैदा कर रहे है, उन्हे तत्काल हटाना सुनिश्चित करें ताकि सड़को का चौड़ीकरण किया जा सकें। उन्होने डीएफओ को निर्देशित किया कि सड़कों को चौड़ीकरण करने में जो पेड़ बाधक है उन्हे कटवाना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के कूड़े-करकट को इक्कठा करने के लिए जमीन खोजने के लिए निर्देशित किया ताकि कूड़ा एक जगह पर इक्कठा किया जा सकें। इस अवसर पर अधि0 अभि0 पीडब्लूडी खण्ड-5 अमिनेष कुमार, अधि0 अधिकारी नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा, अधि0 अभियन्ता विद्युत धीरज सिन्हा आदि उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment